अलग नहीं हुईं आसिम-हिमांशी की राहें, तस्वीर के जरिए कपल ने दूर किया सारा कंफ्यूजन
Asim Riaz and Himanshi Khurana fans heave a sigh of relief as the former shares a pic of the two amidst breakup rumours...

काफी वक्त से फैंस को लग रहा है कि इस खूबसूरत कपल के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन, आसिम और हिमांशी ने अब लंबे समय से लग रहे इन कयासों को विराम दे दिया है।
चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आए आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अक्सर खबरों में रहते हैं। दोनों की लव स्टोरी खूब चर्चा में रहती है। बिग बॉस के दौरान इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। वहीं, शो से बाहर आने के बाद भी इनकी लोकप्रियता पर असर नहीं पड़ा। दोनों कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, पिछले काफी वक्त से इनके ब्रेकअप की खबरें तैर रही हैं। क्या सच में आसिम-हिमांशी अलग हो गए हैं?
काफी वक्त से फैंस को लग रहा है कि इस खूबसूरत कपल के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन, आसिम और हिमांशी ने अब लंबे समय से लग रहे इन कयासों को विराम दे दिया है। बता दें कि बीते कुछ महीनों से हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। दोनों अपने सोशल मीडिया पर दुखभरे पोस्ट करते दिखाई दे रहे थे। यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। ऐसे में फैंस को लग रहा था कि हिमांशी और आसिम का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन अब आसिम के हालिया पोस्ट ने सारी स्थिति साफ कर दी है... Asim Riaz and Himanshi Khurana fans heave a sigh of relief as the former shares a pic of the two amidst breakup rumours.
आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। साथ ही दोनों ने दोबारा एक-दूसरे को फॉलो भी कर लिया है। आसिम ने जो फोटो पोस्ट की है वह उनके एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान की लग रही है, लेकिन इस तस्वीर ने उन फैंस को खुश कर दिया है जो आसिम-हिमांशी के ब्रेकअप की खबरें सुनकर काफी निराश थे... Asim Riaz and Himanshi Khurana fans heave a sigh of relief as the former shares a pic of the two amidst breakup rumours.
तस्वीर शेयर करते हुए आसिम ने लिखा है, 'कौन बोला कि ब्रेकअप हो गया दोनों का? यहां देखो साथ में तो हैं।' इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं। आसिम और हिमांशी को दोबारा एक साथ देखकर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये फोटो बेस्ट रिप्लाई है उन हेटर्स को जो इनके ब्रेकअप की झूठी खबर फैला रहे थे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चलो अच्छा हुआ कि आपने सारा कंफ्यूजन दूर कर दिया... Asim Riaz and Himanshi Khurana fans heave a sigh of relief as the former shares a pic of the two amidst breakup rumours...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List