दाऊद इब्राहिम स्मलिंग के लिए लड़की को करता था यूज, जानें कैसे काम करता है अंडरवर्ल्ड डॉन
Dawood Ibrahim used girls for smuggling, know how underworld don works....

मुंबई पुलिस की मानें तो कस्टम वालों को खुश रखना अंडरवर्ल्ड डॉन की खास वजह रही है। ड्रग्स की तस्करी के लिए महिलाओं का यूज होता है। इससे पहले सोना और चांदी की तस्करी के लिए भी महिलाओं को ही आगे किया जाता था...
मुंबई : दाऊद 70 के दशक से क्राइम की दुनिया में है। माफिया डॉन वह तब बना, जब साल 1975 में आपातकाल में वह जेल में बंद हुआ। जेल में उसकी हाजी मस्तान और युसूफ पटेल से मुलाकात हुई। दो साल बाद वह जेल से रिहा हुआ और फिर हाजी मस्तान के लिए तस्करी करने लगा। बाद में उसने खुद का सिंडिकेट बनाया और अपना स्मगलिंग का बिजनेस बढ़ाने के लिए अलग-अलग जांच एजेंसियों के लोगों को खुश करने का फैसला किया। कस्टम के लोग उसके सबसे ज्यादा दोस्त थे। मुंबई पुलिस के एक भरोसेमंद अधिकारी ने हमें बताया कि कस्टम के अधिकारियों तक रिश्वत पहुंचाने के लिए दाऊद एक लड़की का यूज करता था। उस लड़की तक दाऊद के लोग कैश पहुंचाते थे और बाद में यह लड़की कस्टम अधिकारियों तक यह रिश्वत लेकर जाती थी। चूंकि एक खास लड़की ही नियमित एक खास कस्टम अधिकारी को दाऊद की रकम देती थी, इसलिए उस लड़की और कस्टम अधिकारी की नजदीकियां अपने आप बढ़ती गईं। बाद में दाऊद के आदेश या इच्छा पर दोनों ने शादी कर ली। कुछ साल बाद उस लड़की की मौत हो गई...Dawood Ibrahim used girls for smuggling...
अंडरवर्ल्ड, कस्टम और लड़कियां-ड्रग्स तस्करी में इनका लिंक कई दशकों से है। अभी तो हवाला से रकम पहुंचा दी जाती है। किसी और के अकाउंट्स में डिजिटल ट्रांजैक्शन करके भी छोटे-बड़े अधिकारियों को 'खुश' किया जाता है, लेकिन किसी जमाने में सिर्फ कैश चलता था। साजिश पकड़ में न आए, इसलिए हर माफिया डॉन लड़कियों को ही नकदी दे देते थे और लड़कियां अधिकारियों तक वह रकम पहुंचाती थीं...Dawood Ibrahim used girls for smuggling...

Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List