'बिल्डर की प्रॉपर्टी नीलाम कर दिए ग्राहकों को पैसे', महाराष्ट्र में महारेरा की बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला
Builder's property auctioned by MahaRERA...

महारेरा ने महाराष्ट्र में बिल्डरों पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके तहत रेरा ने बिल्डरों की प्रॉपर्टी को नीलाम कर ग्राहकों को पैसे दिए हैं। यह महारेरा की तरफ से पहली बार की बड़ी कार्रवाई है। इसके कार्रवाई के जरिये बिल्डरों को एक कड़ा संदेश देने की भी कोशिश की गयी है।
मुंबई:महाराष्ट्र रियल इस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) ने पहली बार बिल्डर की प्रॉपर्टी को नीलाम कर 34 ग्राहकों को न्याय दिलाने का काम किया है। प्रॉपर्टी नीलाम कर 34 शिकायतकर्ताओं (Builder's property auctioned by MahaRERA) को उनके 4.78 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही ग्राहकों को न्याय प्राप्त करने के दौरान हुए खर्च की रकम भी दी गई है। ग्राहकों को 6 लाख रुपये की राशि शिकायत खर्च के तौर पर बांटी गई है। रेरा के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं को अधिकतम 31 लाख, 57 हजार रुपये और (Builder's property auctioned by MahaRERA) न्यूनतम 3 लाख, 48 हजार रुपये उनके नुकसान की भरपाई के तौर पर दिए गए हैं। घर खरीदारों को न्याय दिलाने के लिए 2015 में रेरा का गठन हुआ था। लेकिन बीते सात साल में नुकसान भरपाई के लिए रेरा को किसी भी धोखेबाज बिल्डर की (Builder's property auctioned by MahaRERA) प्रॉपर्टी नीलाम करने में सफलता नहीं मिली थी। पनवेल के बिल्डर की प्रॉपर्टी को नीलाम की प्रक्रिया को पूरा कर रेरा ने बिल्डरों को सख्त संदेश दिया है।
रेरा के अनुसार, पनवेल के एक बिल्डर के खिलाफ 34 ग्राहकों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की सुनवाई के बाद ग्राहकों को न्याय दिलाने के लिए बिल्डर की प्रॉपर्टी को जब्त कर नीलाम करने का फैसला लिया गया। इसके (Builder's property auctioned by MahaRERA) तहत पनवेल के मोरबी ग्राम पंचायत ने बिल्डर की प्रॉपर्टी जब्त कर उसकी नीलामी की गई। नीलामी में रेरा को उम्मीद से अधिक प्रतिसाद मिला। जिला अधिकारियों को नीलामी की न्यूनतम राशि से अधिक प्रॉपर्टी बेचने में सफलता मिली। 3.72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी से रेरा को 4.82 करोड़ रुपये प्राप्त हुए (Builder's property auctioned by MahaRERA)
ग्राहकों को जल्द न्याय दिलाने के लिए रेरा ने पिछले साल के अंत से बिल्डरों की प्रॉपर्टी की जब्ती और नीलामी की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पूरी प्रक्रिया को जल्द कम समय में अंजाम (Builder's property auctioned by MahaRERA)देने के लिए रेरा ने विशेष टीम बना रखी है। रेरा ने ग्राहकों के नुकसान भरपाई के लिए और भी कई बिल्डरों के खिलाफ वारंट जारी कर रखे हैं। रेरा के अनुसार, जल्द ही जारी अन्य वारंट पर भी ऐक्शन लेकर ग्राहकों को न्याय दिलाया जाएगा।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List