पिथौरागढ़ में 600 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, नौ लोगों की मौत; CM धामी ने जताया दुख
Jeep fell into a 600 meter deep gorge in Pithoragarh, nine people died; CM Dhami expressed grief....

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। खाई में गिरते हुए जीप नदी में गिरी। इस हादसे में करीब नौ लोगों की मौत की सूचना है। बता दें कि जीप में करीब दस लोग सवार थे। ये लोग होकरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही एक जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में जा गिरी। वाहन में सवार दस में से नौ लोगों की मौत की प्रारंभिक सूचना है...Jeep fell into a 600 meter deep gorge in Pithoragarh....
हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है। जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची है। जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे हैं....Jeep fell into a 600 meter deep gorge in Pithoragarh....
भारी बारिश से जानलेवा हुई सड़क
खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है बीती रात्रि भारी वर्षा हुई। जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई। सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। सभी ग्रामीण रेस्क्यू कर रहे हैं....Jeep fell into a 600 meter deep gorge in Pithoragarh....
विधायक हरीश धामी ने दिए निर्देश
विधायक हरीश धामी ने जिला अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों से बात की है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल होकरा पहुंच कर रेस्क्यू तेज करने को कहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में वह मुख्यमंत्री से बात कर मृतक के परिवार जनों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे। विधायक हरीश धामी ने इस भयानक दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है....Jeep fell into a 600 meter deep gorge in Pithoragarh....
सीएम धामी ने व्यक्त किया शोक
पिथौरागढ़ में हुई दर्दनाक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने ट्वीट ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना की है...Jeep fell into a 600 meter deep gorge in Pithoragarh....
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List