दिल्लीवालों को बड़ा झटका, 9.46% बढ़ेंगे बिजली के दाम; DERC ने दी पावर परचेज एडजस्टमेंट कास्ट बढ़ाने की अनुमति
Big shock to Delhiites, electricity prices will increase by 9.46%...

दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग ने राजधानी में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट 9.46 प्रतिशत तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इसके बढ़ते ही अब दिल्लीवालों को बढ़े हुए बिजली बिल भरने होंगे। इसको लेकर मामला काफी समय से लंबित था लेकिन अब डीईआरसी ने फैसला कर लिया है कि अब कंपनियां परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट बढ़ा सकती हैं।
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे दिल्लीवालों को तगड़ा झटका लगा है। डीईआरसी ने पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट 9.46 प्रतिशत बढ़ाने की अनुमति दे दी है....Big shock to Delhiites, electricity prices will increase by 9.46%....
अनुमति के साथ ही अब दिल्लीवालों को बढ़ा हुआ बिजली का बिल देना पड़ेगा। अब जो भी बिल आएगा वह लगभग 10 प्रतिशत तक बढ़कर आएगा...Big shock to Delhiites, electricity prices will increase by 9.46%...
दिल्ली में लिबासपुर स्कूल के उद्घाटन से पहले मीडिया से बात करते हुए शिक्षा एवं बिजली मंत्री आतिशी ने बिजली दरों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों का बिल जीरो आता था, उनका बिल अब भी जीरो ही आएगा....Big shock to Delhiites, electricity prices will increase by 9.46%....
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List