रायगढ़ जिले के खालापुर के पास कच्चे तेल से भरी मालगाड़ी में अचानक लगी आग...
A sudden fire broke out in a goods train loaded with crude oil near Khalapur in Raigarh district.
By Online Desk
On
4.jpg)
रायगढ़ जिले के पनवेल और खालापुर के बीच चौक रोड के पास मंगलवार दोपहर कच्चे तेल से भरी एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई.
मुंबई: रायगढ़ जिले के पनवेल और खालापुर के बीच चौक रोड के पास मंगलवार दोपहर कच्चे तेल से भरी एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई.
इसके चलते पनवेल और खालापुर के बीच रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई से मिराज की ओर कच्चे तेल के वैगन लेकर जा रही मालगाड़ी में चौक रोड के पास आग लगने की सूचना मिली थी.
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. रेलवे की टीमें और पनवेल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. आग लगने से चौक रोड का ओवरहेड तार जल गया, जिससे उस लाइन पर बिजली आपूर्ति बंद हो गयी.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
25 Mar 2025 16:48:10
यातायात पुलिस ने पिछले 13 महीनों (1 जनवरी 2024 से 5 फरवरी 2025) के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने...
Comment List