चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दिया ,लोकसभा चुनाव का जिम्मा अकेले CEC राजीव कुमार पर?
Election Commissioner Arun Goyal resigns, responsibility of Lok Sabha elections on CEC Rajeev Kumar alone?

दिल्ली | चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दिया ,लोकसभा चुनाव का जिम्मा अकेले CEC राजीव कुमार पर? 4 और 5 मार्च को चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल के दौरे पर थी. उस दौरे में इस्तीफा देने वाले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल भी शामिल थे.
लेकिन अचानक से 5 मार्च की शाम को कोलकाता में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताया गया कि स्वाथ्य कारणों से अरुण गोयल शामिल नहीं हैं.
केंद्रीय चुनाव आयोग में अरुण गोयल को आना और जाना दोनो ही लेकर खूब चर्चाएं हुई हैं.
अरुण गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के IAS रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले लोग कई सारे कयास लगा रहे हैं. पहला स्वास्थ्य कारण, दूसरा चुनावी पारी और तीसरा किसी और पद के मिलने की संभावना..
#अरुणगोयल की चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की फाइल बिजली की रफ्तार से क्लियर की गई थी। 18 नवंबर 2022 को अरुण गोयल ने VRS(स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति) लिया और 19 नवंबर को उन्हे चुनाव आयुक्त भी बना दिया गया था। जबकि ये पद 15 मई से खाली था। ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था और कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान ही हुई इस नियुक्ति पर सवाल भी खड़े किए थे।
बड़े सरकारी फैसलों, जजों की नियुक्ति और अब चुनाव आयोग में भी लोग पारदर्शिता देखना चाहते हैं..लेकिन ऐसा नहीं है..देश के लिए अच्छा ही होगा कि लोगों का पता हो कि आखिर चुनाव घोषित होने के एक हफ्ते पहले ही एक चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा क्यों दिया?
आप सबको याद हो तो मार्च 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देकर कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाले पैनल में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने ये फैसला पलटते हुए CJI को बाहर कर दिया था.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List