पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना चाकुरकर बीजेपी में शामिल...
Archana Chakurkar, daughter-in-law of former Home Minister Shivraj Patil, joins BJP...
28.jpg)
फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि आज खुशी की बात है की अर्चना जी बीजेपी ज्वाइन कर रही है. उन्होनें कहा कि अर्चना पाटिल का 30 साल का सामाजिक काम था, राजनीति में नहीं थी. वहीं फडणवीस ने जानकारी दी कि हम लोग 5-6 साल से चाह रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल होजाए. फडणवीस ने अर्चना चाकुरकर से कहा कि शिवराज पाटिल ने जो एक परंपरा रखी थी कि वो सौम्यता से काम कर रहे थे उनको आप आगे लेकर जा सकती है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना चाकुरकर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ऑफिस में आज यानि 30 मार्च को उनकी ज्वाइनिंग हुई. फडणवीस और बावनकुले की मौजूदगी में उन्होनें पार्टी ज्वाइन की.
फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि आज खुशी की बात है की अर्चना जी बीजेपी ज्वाइन कर रही है. उन्होनें कहा कि अर्चना पाटिल का 30 साल का सामाजिक काम था, राजनीति में नहीं थी. वहीं फडणवीस ने जानकारी दी कि हम लोग 5-6 साल से चाह रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल होजाए. फडणवीस ने अर्चना चाकुरकर से कहा कि शिवराज पाटिल ने जो एक परंपरा रखी थी कि वो सौम्यता से काम कर रहे थे उनको आप आगे लेकर जा सकती है.
शिवराज पाटिल ने जो मूल्य बनाया वैसी राजनीति आप बीजेपी में ही कर सकती है. फडणवीस ने बताया कि अर्चना चाकुरकर मोदी जी के कामों से प्रभावित हुई है. जिस तरह से दस साल से विकास हुआ है उसके चलते बीजेपी में आई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अर्चना को मोदी जी पर विश्वास है की उन्होंने जैसे देश को मुख्य धारा में लाया है, उसी तरह से अर्चना ताई भी मुख्य धारा में काम करना चाहती है.
पिछले कुछ दिनों से शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता अंबादास दानवे के बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आरही थी. जिस को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हमारी दानवे से कोई बात नहीं हुई है, हमारे संपर्क में नहीं है. मराठवाड़ा का और कोई नेता हमारे संपर्क में नहीं है, कोई राजकीय भूकंप नहीं आ रहा है.
साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमित देशमुख से भी हमारा कोई संपर्क नहीं है, अमित देशमुख विलासराव देशमुख के बेटे है उनके भीबीजेपी ज्वाइन करने की खबरे चल रही थी जिससे फडणवीस ने इंकार कर दिया.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 5 फेज में होंगे, वहीं 4 जून को परिणाम सामने आएंगे. बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 23 सीटें हासिल की थी वहीं शिव सेना ने 18 सीटें अपने नाम की थी.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List