नाम बदलकर दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर 31 साल की युवती के साथ किया रेप
Changing the name to friendship, then raped a 31 -year -old girl by pretending to marry
1.jpg)
धोखो देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा भी किया था लेकिन बाद में वह पलट गया था. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस उसने पकड़ने का प्रयास कर रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2एन), 506 नंबर के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अकोला: 31 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि नाम बदलकर युवक ने पहले उससे दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी ने नाम बदलकर उससे दोस्ती की और एक होटल ले गया. जहां उसके साथ रेप किया और उसके कुछ अश्लील फोटो बनाए और ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा.
पीड़िता के मुताबिक मोहसिन इब्राहिम सूर्या (उम्र 35 वर्ष) ने उसके साथ अत्याचार कर रहा था. पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है और वो मुंबई किसी के सिलसिल में आई थी. जहां उसकी मुलाकात सूर्या नाम के युवक से हुई थी. बाद में जब उसकी असलियत का पता चला तो वह मोहसिन इब्राहिम निकाला.
धोखो देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा भी किया था लेकिन बाद में वह पलट गया था. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस उसने पकड़ने का प्रयास कर रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2एन), 506 नंबर के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List