रास्ते में दिखा दुर्घटनाग्रस्त डंपर, सीएम एकनाथ शिंदे खुद कार से उतरकर घटनास्थल पर पहुंचे
Crashed dumper seen on the way, CM Eknath Shinde himself got down from the car and reached the spot.

मुंबई: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत होने जा रहे थे. CM को रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त डंपर दिखाई दिया. इसके बाद वो खुद कार से उतारकर घटनास्थल पर पहुंचे. इस डंपर से तेल नीचे गिरने से गाड़ियों के फिसलने से बड़ा हादसा हो सकता था.
मुंबई: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत होने जा रहे थे. CM को रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त डंपर दिखाई दिया. इसके बाद वो खुद कार से उतारकर घटनास्थल पर पहुंचे. इस डंपर से तेल नीचे गिरने से गाड़ियों के फिसलने से बड़ा हादसा हो सकता था. स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और स्थिति को समझने का प्रयास किया.
उन्होंने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों की मदद से बिखरे हुए तेल पर मिट्टी डलवाई. साथ ही पुलिस की मदद से बाइक चालकों से धीमी रफ्तार में जाने का आग्रह किया.
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को स्थिति से अवगत कराते हुए वहीं रुक कर वाहनों को सही तरीके से आगे भेजने और दुर्घटनाग्रस्त डंपर को जल्द से जल्द हटाकर सड़क साफ करने को कहा.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List