बोरिवली में बहुमंजिला इमारत में लगी आग... एक की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती
Fire breaks out in a multi-storey building in Borivali... One dead, 3 admitted to hospital

बोरिवली पूर्व इलाके के मगाथाने मेट्रो स्टेशन के पास बने कनकिया समर्पण टावर में आग लगी है। यह टावर रिहायशी बताया जा रहा है। आग में दम घुटने से महेंद्र शाह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनके नाम रंजना राजपूत, शिवनी राजपूत और शोभा सावले है।
मुंबईः मुंबई के बोरिवली पूर्व इलाके में एक बहुमंजिला इलाके में आग लग गई है। आग में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बोरिवली पूर्व इलाके के मगाथाने मेट्रो स्टेशन के पास बने कनकिया समर्पण टावर में आग लगी है। यह टावर रिहायशी बताया जा रहा है। आग में दम घुटने से महेंद्र शाह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनके नाम रंजना राजपूत, शिवनी राजपूत और शोभा सावले है।
दमकल विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आग बिजली की वायरिंग, बिजली के तारों आदि तक ही सीमित थी। यह आग कनकिया समर्पण टावर के पहली से छठी मंजिल तक ही पहुंच सकी थी। जहां पर आग लगी थी वह 22 मंजिला वाली ऊंची आवासीय इमारत है। फिलहाल बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोग सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List