कल्याण में फेक डॉक्यूमेंट्स बनवाकर रह रही थी बांग्लादेशी पोर्न स्टार... पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bangladeshi porn star was living in Kalyan by making fake documents... Police arrested her

कल्याण के हिललाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर बांग्लादेशी पोर्न स्टार महिला को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हिल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 बांग्लादेशी परिवार फर्जी किराये के आधार पर अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर अंबरनाथ, नेवाली ए में रह रहा है.
मुंबई : मुंबई के कल्याण के हिललाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर बांग्लादेशी पोर्न स्टार महिला को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हिल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 बांग्लादेशी परिवार फर्जी किराये के आधार पर अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर अंबरनाथ, नेवाली ए में रह रहा है.
पूछताछ और जांच के बाद अमरावती में रहने वाले एक व्यक्ति ने बांग्लादेशी महिला और 3 अन्य साथियों के साथ भारत में निवास के संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार किए. इस मामले में पूछताछ के आधार पर यह साबित हुआ कि वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस का कहना है कि हिललाइन पुलिस ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 (ए) के साथ-साथ अधिनियम की धारा 420, 465, 468, 471, 34 के तहत महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने साथ ही कहा कि महिला के पोर्न स्टार होने की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और रेस्ट के 4 की तलाश जारी है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List