भिवंडी में छात्रा के साथ छेड़खानी कर उसके रिश्तेदारों से मारामारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
A case has been registered against the person who molested a student in Bhiwandi and beat up her relatives
मुस्तकीम खान ।
भिवंडी - छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले व्यक्ति पर शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है शांतिनगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को शांतिनगर स्थित मनपा शाला क्रमांक 80 में पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय छात्रा को साढ़े आठ बजे स्कूल परिसर में शफीउल्ला मतिउल्ला अंसारी पहुंच कर जबरन हांथ पकड़ कर ग्राउंड के किनारे ले जाने लगा और उसके साथ छेड़खानी की ,22 अक्टूबर को छात्रा स्कूल से वापस घर जा रही थी रास्ते में छात्रा की मामी समा और आसमा मिल गयी छात्रा उन्हीं लोगों के साथ घर जा रही थी रास्ते में तैय्यब मस्जिद के पास शफीउल्ला अंसारी ने छात्रा को आवाज देते हुए रुकने को कहा, छात्रा डर गयी रुक गई
छात्रा की मामी ने शफीउल्ला अंसारी को डांट-फटकार लगाते हुए कहा कि क्यों तू इस लड़की को छेड़खानी करता है शफीउल्ला अंसारी नाराज़ हो गया और छात्रा के साथ साथ उसकी मामी से गाली-गलौच करते हुए धमकाते हुए छात्रा के साथ फिर छेड़खानी की, शफीउल्ला मतिउल्ला अंसारी के इस दादागिरी से परेशान पीड़िता ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शफीउल्ला मतिउल्ला अंसारी पर शिकायत दर्ज कराई है, शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उपनिरीक्षक एस बी कुचेकर ने जांच शुरू कर दी है
Comment List