NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी
Baba Siddiqui's son Zeeshan Siddiqui joined NCP
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अपने पिता की राह पर चलते हुए शुक्रवार को एनसीपी अजीत पवार गुट का दामन थाम लिया. एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल होते ही पार्टी ने उनको टिकट देने का ऐलान कर दिया. इस बार भी वह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे. जीशान सिद्दीकी अभी तक कांग्रस के विधायक रहे हैं.
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अपने पिता की राह पर चलते हुए शुक्रवार को एनसीपी अजीत पवार गुट का दामन थाम लिया. एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल होते ही पार्टी ने उनको टिकट देने का ऐलान कर दिया. इस बार भी वह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे. जीशान सिद्दीकी अभी तक कांग्रस के विधायक रहे हैं. कांग्रेस ने पार्टी से उन्हें निकाल दिया था. एनसीपी अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी पार्टी की ओर से AB फॉर्म दिया.
बांद्रा पूर्व से विधायक जीशान सिद्दी के साथ एनसीपी अजित पवार गुट में चार और नेता शामिल हुए हैं. इन नेताओं में तासगाव कवठे से संजय काका पाटील, वरुड मुर्शी से देवेंद्र भुयार, इस्लामपुर से निशिकांत पाटील और पूर्व बीजेपी सांसद और लोहा कंधार से प्रतापराव चिखलीकर शामिल हैं. अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि एनसीपी के साथ काम करना, कोई नई बात नहीं है. इसके पहले के चुनाव में हमने एनसीपी के साथ काम किया था. अब एनसीपी में रहकर काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'रही बात कांग्रेस की तो वह शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के दबाव में आकर अपनी सीट किसी और को दे रहे हैं.'
'अपने पिता के अधूरे काम को पूरा करूंगा'
उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने जो लड़ाई अधूरी छोड़ी थी, मैं उसे पूरा करूंगा. मैंने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को हर जानकारी दी है. इस बारे में मैं एक्स पर भी सभी से जानकारी साझा कर रहा था. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने लोगों के लिए अपनी जान गवाई. हमारा परिवार ऐसा परिवार है जो हर किसी के लिए काम करता है. कुछ ऐसे लोग हैं जो पैसों के लिए किसी का घर बर्बाद कर देते हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार को न्याय मिलेगा.
Comment List