महाराष्‍ट्र : शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 15 प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट, BJP नेता शाइना एनसी को मुंबा देवी से टिकट

Shiv Sena Shinde faction released the third list of 15 candidates, BJP leader Shaina NC got ticket from Mumba Devi

महाराष्‍ट्र : शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 15 प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट, BJP नेता शाइना एनसी को मुंबा देवी से टिकट

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. शिवसेना (शिंदे गुट) ने सोमवार को उम्‍मीदवारों की तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी. इसमें एक नाम चौंकाने वाला है. एकनाथ शिंदे की पार्टी ने शाइना एनसी को मुंबा देवी से अपना प्रत्‍याशी बनाया है. शाइना एनसी भाजपा की नेता हैं, लेकिन शिवसेना ने उन्‍हें अपना उम्‍मीदवार बनाया है. शिवसेना की तीसरी लिस्‍ट में कुल मिलाकर 15 प्रत्‍याशियों के नाम शामिल हैं

मुंबई. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. शिवसेना (शिंदे गुट) ने सोमवार को उम्‍मीदवारों की तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी. इसमें एक नाम चौंकाने वाला है. एकनाथ शिंदे की पार्टी ने शाइना एनसी को मुंबा देवी से अपना प्रत्‍याशी बनाया है. शाइना एनसी भाजपा की नेता हैं, लेकिन शिवसेना ने उन्‍हें अपना उम्‍मीदवार बनाया है. शिवसेना की तीसरी लिस्‍ट में कुल मिलाकर 15 प्रत्‍याशियों के नाम शामिल हैं. इनमें से 13 उम्‍मीदवार एकनाथ शिंदे की पार्टी के हैं और दो प्रत्‍याशी सहयोगी दलों के हैं. 
शिवसेना (शिंदे गुट) इससे पहले प्रत्‍याशियों की दो लिस्‍ट जारी कर चुकी थी. सत्‍तारूढ़ के महत्‍वपूर्ण घटक दल शिवसेना अब तक कुल मिलाकर विधानसभा की 80 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार खेमा) की ओर से भी लगातार प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर रही है. एकनाथ शिंदे की ओर से जारी तीसरी लिस्‍ट में 13 प्रत्‍याशी शिवसेना के हैं तो दो उम्‍मीदवार शिंदे गुट की दो सहयोगी पार्टियों के हैं. बता दें कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्‍प हो रही है. इस बार के चुनाव में शिवसेना और एनसीपी के दो गुट हो चुके हैं. साल 2019 के चुनाव में ये दोनों पार्टियां संयुक्‍त थीं.
 
शिवसेना-शिंदे गुट के अब तक 80 उम्‍मीदवार
रविवार को भी शिवसेना ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. शिवसेना ने अपनी पहली सूची में 45 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. अब तक पार्टी कुल 80 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बता दें कि 20 नवंबर को एक चरण में ही महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 23 नवंबर को झारखंड के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों का ऐलान होगा.
 
कांग्रेस ने भी जारी की लिस्‍ट
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने भी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की है. केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी लिस्‍ट में विधानसभा की 4 सीटों के लिए उम्‍मीदवार घोषित किए गए हैं. कांग्रेस ने अकोला वेस्‍ट सीट से साजिद खान, कोलाबा से हीरा देवासी, सोलापुर सिटी सेंट्रल से चेतन नरोटे और कोल्‍हापुर नॉर्थ से माधुरिमराजे को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
 

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

ठाणे: रिक्शों में मीटर से छेड़छाड़ कर यात्रियों को चूना लगाने का मामला ठाणे: रिक्शों में मीटर से छेड़छाड़ कर यात्रियों को चूना लगाने का मामला
रिक्शों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर से छेड़छाड़ कर यात्रियों को चूना लगाने का मामला सामने आया है. मुंबई की घटना का...
वसई, मीरा रोड में 7 करोड़ 80 लाख कैश जब्त 
सीबीआई अदालत से 60 लाख की रिश्वत मामले में जीएसटी अधीक्षक सचिन गोकुलका समेत दो सीए को मिली जमानत
सत्ता मिली तो पहले 48 घंटे में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवा दूंगा - राज ठाकरे
मुंबई : पुराना फर्नीचर बेचने गई महिला से साढ़े छह लाख का ऑनलाइन घोटाला!  
महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी को दिया चैलेंज; 'लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी'
पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर ; नासिक का दौरा करेंगे और इसके बाद धुले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media