धुलिया : खेत में छुपाई गई 67 लाख की शराब जब्त, खेत का मालिक फरार, चौकीदार गिरफ्तार
Dhuliya: Liquor worth Rs 67 lakhs hidden in a field seized, farm owner absconding, watchman arrested
धुलिया में स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने एक खेत में छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई साक्री तहसील के नवडणे शिवार में की, जहां एक खेत में छुपाई गई शराब की बोतलों से भरी कई पेटियों को कब्जे में लिया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 67 लाख 20 हजार रुपये आंकी जा रही है।
इस घटना के बाद से खेत का मालिक फरार हो जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जो खेत में छुपाए सामान की रखवाली कर रहा था।
धुलिया : धुलिया में स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने एक खेत में छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई साक्री तहसील के नवडणे शिवार में की, जहां एक खेत में छुपाई गई शराब की बोतलों से भरी कई पेटियों को कब्जे में लिया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 67 लाख 20 हजार रुपये आंकी जा रही है।
इस घटना के बाद से खेत का मालिक फरार हो जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जो खेत में छुपाए सामान की रखवाली कर रहा था।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस ने बताया की एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई शुक्रवार को मध्यरात्रि में की गई। नवडणे (साक्री) में एक खेत में अवैध शराब की तस्करी की गोपनीय सूचना 7 नवंबर को एलसीबी के पुलिस निरीक्षक श्रीराम पवार को मिली। इसके आधार पर उन्होंने टीम को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। 8 नवंबर की रात लगभग साढ़े 12 बजे टीम ने खेत पर छापा मारा, जहां शराबकी 700 पेटियां मिली।
खेत के मालिक की तलाश जारी
इस दौरान मौके से पुलिस ने सामान की रखवाली करने वाले हरेकृष्णा मोतीराय को भी हिरासत में ले लिया। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। जांच में पता चला कि खेत का मालिक संदीप उर्फ मुन्ना शरद ठाकरे है। उसी ने शराब खेत में रखवाई थी। फिलहाल वह फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पेटियों में लगभग 700 शराब की बोतलें हैं जिनकी कीमत 67 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है।
Comment List