मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में 30 वर्ष से कम उम्र के प्रत्याशी
Candidates under 30 years of age in 36 assembly seats of Mumbai.
चुनावों का वक्त आवाज़ उठाने का, मांग पूरी कराने का और पहचान बनाने का होता है। विरोधी आवाज़ उठाते हैं, वोटर्स डिमांड रखते हैं और नए नेता पहचान बनाने के लिए मैदान में उतरते हैं। मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में 30 वर्ष से कम उम्र के युवा प्रत्याशी भी इस बार मैदान में उतरे हैं। इनमें से अधिकांश को रजिस्टर्ड पार्टियों ने मौक़ा दिया है। वर्सोवा सीट पर नेताओं के साथ अभिनेताओं का भी बोलबाला रहता है।
मुंबई: चुनावों का वक्त आवाज़ उठाने का, मांग पूरी कराने का और पहचान बनाने का होता है। विरोधी आवाज़ उठाते हैं, वोटर्स डिमांड रखते हैं और नए नेता पहचान बनाने के लिए मैदान में उतरते हैं। मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में 30 वर्ष से कम उम्र के युवा प्रत्याशी भी इस बार मैदान में उतरे हैं। इनमें से अधिकांश को रजिस्टर्ड पार्टियों ने मौक़ा दिया है। वर्सोवा सीट पर नेताओं के साथ अभिनेताओं का भी बोलबाला रहता है। इस सीट पर पहली बार चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रही है 28 साल की गीता कुमारी सिंह उर्फ महक चौधरी। महक को पॉलिटिशियन महादेव जानकार की पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष की ओर से मैदान में उतारा गया है। महक इस बार बदलाव की उम्मीद लिए वर्सोवा में ज़ोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए लोगों तक पहुँच बनाते हुए समाज के लिए कुछ अच्छा करने की उम्मीद करती है। वर्सोवा की सीट पर बिग बॉस फेम एक्टर एजाज़ ख़ान भी मैदान में हैं। इसी सीट पर अखिल भारतीय मुस्लिम लीग सेक्युलर नाम की पार्टी से 29 साल की अल्मस शैख़ भी मैदान में हैं। अल्मस गृहिणी हैं और गृहिणियों के मुद्दों को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
मुंबादेवी विधानसभा सीट से इस बार AIMIM ने 26 साल के मोहम्मद ज़ैद मंसूरी को मैदान में उतारा है। मंसूरी ने बताया कि पिछले कई सालों से मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है। जनता को अब बदलाव चाहती है और इसी उम्मीद में जनता की युवा आवाज़ के रूप में वे मैदान में हैं। ज़ैद के पिता ग़ुलाम मंसूरी भी राजनीति में अपनी क़िस्मत आज़मा चुके हैं। बहरहाल, एक युवा चेहरे के ज़रिए AIMIM जैसी पार्टी मुंबादेवी क्षेत्र में भविष्य में अपनी पकड़ बना रही है। मुंबादेवी सीट से ही एक और युवा हम्मद सैयद मैदान में हैं। 27 साल के हम्मद को पीस पार्टी ने टिकट दिया है।
वंचित बहुजन अघाड़ी ने इस बार चुनावों में युवा चेहरों को तरजीह दी है। पार्टी के आला नेता ने बताया कि भविष्य में स्थिति मजबूत करने के लिए अभी से युवा चेहरों के साथ तैयारी करनी होगी। VBA ने भांडुप पश्चिम से 27 साल की स्नेहल सोहन को मैदान में उतारा है। स्नेहल बताती है कि भांडुप पश्चिम के पहाड़ी एरिया में स्थानीय लोक प्रतिनिधि देखने तक नहीं जाते। कई सालों से यहां लोगों के पुनर्वसन का मुद्दा छाया हुआ है लेकिन सुलझ नहीं रहा। स्नेहल ने बताया कि स्टूडेंट पॉलिटिक्स के बाद अपने क्षेत्र के विकास के लिए आंदोलन किया और पहचान बनाई। अब चुनाव लड़कर यहां की जनता की मुद्दों को और मजबूती से रखना चाहती है। VBA ने स्नेहल की तरह कुर्ला से 27 साल के स्वप्निल जवलगेकर को भी मैदान में उतारा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवा नेता बड़ी पार्टियों का गेम बिगाड़ सकते हैं।
Comment List