मुंबई: सैफ अली खान पर हमले की पूरी बहस हमलावर के असली और नकली पर आकर रूक गई

Mumbai: The entire debate on the attack on Saif Ali Khan has come to a halt on whether the attacker was real or fake

मुंबई: सैफ अली खान पर हमले की पूरी बहस हमलावर के असली और नकली पर आकर रूक गई

ढाका तक यह चर्चा तेज हो गई है कि बॉलीवुड स्टार पर अटैक के आरोप में गिरफ्तार आरोपी असली है या नकली? इसकी वजह हमला और आरोपी को लेकर उठ रहे सवाल हैं. एक तरफ जहां आरोपी शरीफुल के पिता बांग्लादेश से सैफ अली पर अटैक को लेकर प्रश्न पूछ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री नीतेश राणे यह सवाल दाग रहे हैं कि आखिर ऐसा कौन सा गंभीर हमला था, जिसमें 5 दिन बाद ही व्यक्ति पूरी तरह फिट नजर आ रहा है?

मुंबई: ढाका तक यह चर्चा तेज हो गई है कि बॉलीवुड स्टार पर अटैक के आरोप में गिरफ्तार आरोपी असली है या नकली? इसकी वजह हमला और आरोपी को लेकर उठ रहे सवाल हैं. एक तरफ जहां आरोपी शरीफुल के पिता बांग्लादेश से सैफ अली पर अटैक को लेकर प्रश्न पूछ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री नीतेश राणे यह सवाल दाग रहे हैं कि आखिर ऐसा कौन सा गंभीर हमला था, जिसमें 5 दिन बाद ही व्यक्ति पूरी तरह फिट नजर आ रहा है? सवाल इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि घटना के 7 दिन से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात नहीं कर पाई है. न ही पुलिस इस मामले में उठ रहे सवालों का सही उत्तर दे पा रही है.

आरोपी को लेकर पुलिस के दावे पर पिता का सवाल 
पुलिस ने 20 जनवरी को ठाणे की एक झाड़ी से आरोपी शरीफुल शहजाद नामक एक युवक को पकड़ा था. पुलिस के दावे के मुताबिक पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी अवैध तरीके से भारत आया था और यहां आने पर अपना नाम बदल लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था. घटना से पहले आरोपी पब में काम करता था. वहीं पुलिस के इस दावे पर आरोपी के पिता ने बांग्लादेश से सवाल उठाया है. आरोपी के पिता का कहना है कि शरीफुल बकायदा पासपोर्ट और वीजा लेकर भारत आया है.

Read More नरीमन प्वॉइंट में फाइव स्टार होटल में महिला का शव मिला; मामले की जांच शुरू 

पुलिस बोली- रेसलर है आरोपी, पिता ने नकारा
आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सैफ इसलिए हार गए, क्योंकि आरोपी कुश्ती का खिलाड़ी रहा है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी के पिता का कहना है कि मेरा बेटा कोई रेसलर नहीं है. आरोपी के पिता के मुताबिक वो मुंबई पैसा कमाने के लिए गया था. रेसलर की बात झूठी है. शरीफुल के पिता के मुताबिक बांग्लादेश में शरीफुल बाइकर था. यहां पर नौकरी कर वो हर महीने घर पर 10-15 हजार रुपए भेज रहा था.

Read More मुंबई: कोल्डप्ले देखने पहुंचे 45,000 लोग; ट्रैफिक हो गया स्लो 

चोरी का सवाल भी खारिज, सीसीटीवी पर भी सवाल
पुलिस का कहना है कि आरोपी 8वें मंजिल तक सीढ़ी से गया और उसके बाद पाइप की मदद से 12वें फ्लोर पर पहुंचा. वहां से आरोपी बाथरूम के जरिए सैफ के फ्लैट में एंट्री ली. सीसीटीवी में भी एक शख्स को कैद किया गया है. आरोपी शरीफुल के पिता ने इस पर सवाल उठाया है. शरीफुल के पिता के मुताबिक मैं खुद राजनीति में हूं. घर की स्थिति इतनी बुरी नहीं है कि मेरे बेटे को चोरी करनी पड़े. उन्होंने आगे कहा कि शेख हसीना की सरकार से प्रताड़ित होने के बाद मेरा बेटा मुंबई गया था.

Read More मुंबई: बीएमसी के बिल्डिंग प्रपोजल विभाग ने सूचित फाइल 'गायब' ; सरकार की विफलता उजागर

शरीफुल के पिता का कहना है कि जो शख्स सीसीटीवी फुटेज में कैद है, वो मेरा बेटा नहीं है. वहीं कई फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी सवाल उठाया है. सवाल आंखों को लेकर उठाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जो शख्स सीसीटीवी में कैद है, उसकी आंखें बड़ी लग रही है. अभी तक पुलिस ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है. कोर्ट में पेशी के बाद ही इसको लेकर तस्वीर साफ हो पाएगी.

Read More साकीनाका में 18 वर्षीय युवक पर लोहे की रॉड से हमला

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

मुंबई: सैफ अली खान पर हमले की पूरी बहस हमलावर के असली और नकली पर आकर रूक गई मुंबई: सैफ अली खान पर हमले की पूरी बहस हमलावर के असली और नकली पर आकर रूक गई
ढाका तक यह चर्चा तेज हो गई है कि बॉलीवुड स्टार पर अटैक के आरोप में गिरफ्तार आरोपी असली है...
पुणे में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 35 संदिग्ध नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र : स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण शुरू
मुंबई:  गैस सप्लाई के मालिक और मैनेजर गैर इरादतन हत्या के आरोपों से बरी
जलगांव : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने जलगांव में हुई घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
उल्हासनगर में क्राइम ब्रांच और विट्ठलवाड़ी पुलिस ने दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया
शिलफाटा रोड पर रिक्शा सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media