joy
Maharashtra 

राम मंदिर का निर्माण हो रहा है यह आनंददायी बात है लेकिन राम मंदिर भाजपा की जागीर नहीं - संजय राऊत

राम मंदिर का निर्माण हो रहा है यह आनंददायी बात है लेकिन राम मंदिर भाजपा की जागीर नहीं - संजय राऊत संजय राऊत ने कहा कि चाहे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, राकांपा हो तीनों दलों के लोग सोलापुर में एक साथ आए और सोलापुर के राजनीतिक भविष्य पर अच्छे से चर्चा हुई। तीनों को एक साथ रहना है। तीनों दलों ने तय किया है कि लोकसभा, विधानसभा, मनपा इन सभी में इस समय जो जहर महाराष्ट्र में फैल रहा है, उसे खत्म करने की शुरुआत सोलापुर से करना है। ये शुभ संकेत है, संपूर्ण महाराष्ट्र में सोलापुर का यही फॉर्मूला है, ये चलना चाहिए। इस दौरान संजय राऊत ने कहा कि ये बात मैं वापस जाकर बताऊंगा।
Read More...

Advertisement