blown away
Maharashtra 

नागपुर: नशे में धूत युवक ने कार से मचाया कोहराम... पुलिसकर्मियों को उड़ाया, आधा दर्जन गाड़िया भी क्षतिग्रस्त

नागपुर: नशे में धूत युवक ने कार से मचाया कोहराम... पुलिसकर्मियों को उड़ाया, आधा दर्जन गाड़िया भी क्षतिग्रस्त मोमिनपुरा परिसर में नशे में धुत एक अपराधी ने अपनी कार से कोहराम मचा दिया। पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने पहले 2 पुलिस कर्मियों को रौंदा। फिर एक तंग गली में जाकर आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी का नाम अष्टविनायक अपार्टमेंट के पास, कोराडी रोड, मानकापुर निवासी संकेत दिलीप कन्हेरे (23) बताया गया। आरोपी संकेत के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार में खापरखेड़ा निवासी राहुल प्रेमलाल राऊत (32), मानकापुर निवासी सोहेल खान (32) व एक अन्य नाबालिग मौजूद था। घटना के समय कार में सवार चारों युवक नशे में थे।
Read More...

Advertisement