भंडारा के आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट; 8 लोगों की मौत 10 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
Explosion in Ordnance Factory Bhandara; 8 people killed, 10 workers seriously injured
जवाहरनगर स्थित आयुध निर्माणी भंडारा के एलटीपीई विभाग में शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे भयंकर विस्फोट हुआ। 23 नंबर इमारत में हुए इस हादसे में 3 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुल 8 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है।
मलबे में दबे लोगों में से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया गया। विस्फोट के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
भंडारा: जवाहरनगर स्थित आयुध निर्माणी भंडारा के एलटीपीई विभाग में शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे भयंकर विस्फोट हुआ। 23 नंबर इमारत में हुए इस हादसे में 3 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुल 8 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है।
मलबे में दबे लोगों में से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया गया। विस्फोट के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह विस्फोट तोड़फोड़ या कोई साजिश तो नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है। मृतकों में चंद्रशेखर गोस्वामी, मनोज मेश्राम और अंकित बारई अजय नागदेवे का समावेश है।
सीएम फडणवीस ने मुआवजे का किया ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि भंडारा जिले में आयुध फैक्ट्री दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का घोषणा की है।
12 किमी दूर तक महसूस किया कंपन
यह विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज 8 किमी दूर तक सुनाई दी और 12 किमी तक कंपन महसूस किया गया। इमारत के लोहे और कांक्रीट के अवशेष दूर तक बिखर गए। मलबे से घायलों को निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद भंडारा के लक्ष्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट
यह संयंत्र रक्षा मंत्रालय के अधीन म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित होता है, जहां आरडीएक्स बारूद का निर्माण और पैकेजिंग होती है। विस्फोट इतना तीव्र था कि इमारत के लोहे और कांक्रीट के अवशेष उड़ कर कंपनी के बाहर जा गिरे। वहीं धूल और धुएं का गुबार भंडारा जिला मुख्यालय से देखा जा सकता था। यह भंडारा आयुध निर्माणी में अब तक का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।
मुख्य द्वारा पर जमा हुई भीड़
विस्फोट की आवाज सुनते ही लोगों की भीड़ आयुध निर्माणी के मुख्य द्वार पर जमा हो गई। घटना के बाद कलेक्टर डॉ. संजय कोलते और एसपी नूरुल हसन मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ नागपुर, नागपुर महानगर पालिका, भंडारा जिला प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। मामले की जांच जारी है।
Comment List