मुंबई : सेंचुरी मिल इलाके में सांसद प्रफुल्ल पटेल के बॉडीगार्ड के बेटे ने किया सुसाइड
Mumbai: MP Praful Patel's bodyguard's son commits suicide in Century Mill area
महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल के बॉडीगार्ड रहे पुलिसकर्मी के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट में तैनात संतोष म्हस्के के बेटे ने पिता के सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद की जान ले ली. ये मुंबई के सेंचुरी मिल इलाके की घटना है. सेंचुरी मिल इलाके में जब घर पर कोई नहीं था, तभी संतोष म्हस्के के बेटे हर्ष म्हस्के ने खुद को गोली मार ली. 20 साल के हर्ष म्हस्के ने क्यों सुसाइड किया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
मुंबई : महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल के बॉडीगार्ड रहे पुलिसकर्मी के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट में तैनात संतोष म्हस्के के बेटे ने पिता के सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद की जान ले ली. ये मुंबई के सेंचुरी मिल इलाके की घटना है. सेंचुरी मिल इलाके में जब घर पर कोई नहीं था, तभी संतोष म्हस्के के बेटे हर्ष म्हस्के ने खुद को गोली मार ली. 20 साल के हर्ष म्हस्के ने क्यों सुसाइड किया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
प्रफुल्ल पटेल के बॉडीगार्ड के बेटे ने क्यों की खुदकुशी?
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनएम जोशी मार्ग के अधिकारी पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. हर्ष मुंबई के पोद्दार कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. जिस समय उसने खुद को गोली मारी, उस समय घर पर वह अकेला था. मां कहीं बाहर गई थी. बहन स्कूल गई थी. पिता भी बाहर ही थे और दादी टहलने गई थी.
पिछले साल दिसंबर में नाबालिग छात्र ने की थी खुदकुशी
मुंबई के भांडुप इलाके में पिछले साल दिसंबर में 14 साल के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. छात्र ने घर के बेडरूम में फांसी लगा ली थी. इस मामले में आत्महत्या की पीछे हैरान करने वाली वजह सामने आई थी. बताया गया था कि छात्र की मां ने उसे पढ़ाई करने के लिए कहा था जिसकी वजह से नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी.
मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में पायलट ने दी थी जान
वहीं, पिछले साल नवंबर में मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में एअर इंडिया की पायलट ने खुदकुशी कर ली थी. 25 साल की सृष्टि तुली अपने घर में मृत पाई गई थी. 25 नवंबर को किराए के फ्लैट में महिला पायलट का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. पुलिस जांच में पता चला कि तुली ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर आत्महत्या की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
Comment List