newly formed
Maharashtra 

महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी?

महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके उपमुख्यमंत्री के सामने सवाल यह है कि इस दुविधा को कैसे सुलझाया जाए। शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट ने छत्रपति संभाजीनगर में पालकमंत्री पद का दावा किया है। उनका कहना है कि मैं पिछले 40 वर्षों से शिवसेना के लिए काम कर रहा हूं। इसलिए मुझे सामाजिक न्याय मंत्री का पद मिला है। मैं छत्रपति संभाजीनगर का पालकमंत्री बनूंगा और इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
Read More...

Advertisement