Use of plastic bags is prohibited; not only the shopkeeper but also the customer will be fined Rs 500
Mumbai 

प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल की मनाही; दुकानदार ही नहीं ग्राहक पर भी 500 रुपए जुर्माना 

प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल की मनाही; दुकानदार ही नहीं ग्राहक पर भी 500 रुपए जुर्माना  मनपा (बीएमसी) के सभी मार्केट में बुधवार, एक जनवरी से प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल की मनाही है। पॉलिथीन बैग मिलने पर दुकानदार ही नहीं ग्राहक पर भी 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासन ने मुंबईकरों से अनुरोध किया है कि खरीदारी के लिए जाएं तो कपड़े का बैग साथ ले जाना न भूलें। बीएमसी उपायुक्त संजोग कबरे ने कहा कि प्लास्टिक थैलियों की वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इससे प्रदूषण भी बढ़ता है।
Read More...

Advertisement