A new special highway is being built from JNPA to the old Pune highway. Total cost Rs 2
Maharashtra 

महाराष्ट्र : जेएनपीए से पुराने पुणे हाइवे तक एक नया स्पेशल हाइवे; 2,900 करोड़ रुपये की लागत

महाराष्ट्र : जेएनपीए से पुराने पुणे हाइवे तक एक नया स्पेशल हाइवे; 2,900 करोड़ रुपये की लागत देश के पांच प्रमुख बंदरगाहों में से एक जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीए) पर आने वाले कंटेनरों के ट्रैफिक को कम करने की तैयारी है। इसके लिए जेएनपीए से पुराने पुणे हाइवे तक एक नया स्पेशल हाइवे बनाया जा रहा है। कुल 2,900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 29 किलोमीटर लंबे इस हाइवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से किया जाएगा।
Read More...

Advertisement