Accused of driving under influence of alcohol; Will stand at the signal with a banner saying 'Do not drink and drive'
Mumbai 

नशे की हालत में गाड़ी चलाने का आरोप; सिग्नल पर ‘ड्रिंक एंड ड्राइव न करें’ का बैनर लेकर खड़ा रहेगा

नशे की हालत में गाड़ी चलाने का आरोप; सिग्नल पर ‘ड्रिंक एंड ड्राइव न करें’ का बैनर लेकर खड़ा रहेगा बॉम्बे हाई कोर्ट ने 32 साल व्यक्ति को जमानत दी. उसपर नशे की हालत में गाड़ी चलाने का आरोप था. हाईकोर्ट ने ऐसी शर्त पर जमानत दी जो खुद के एक बड़ा उदाहरण है. कोर्ट ने शख्‍स को आदेश दिया कि वह अगले तीन महीने तक हर वीकेंड पर मुंबई के एक व्यस्त सिग्नल पर ‘ड्रिंक एंड ड्राइव न करें’ का बैनर लेकर खड़ा रहेगा. जस्टिस मिलिंद जाधव की सिंगल बेंच ने सब्यसाची देवप्रिय निशांक को 1 लाख रुपये के बांड पर जमानत दी है. 
Read More...

Advertisement