बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की भतीजी का निधन, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- तुम हमेशा दिल में रहोगी
Bollywood actress Dia Mirza's niece passes away, the actress shared the post and wrote – You will always be in my heart

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिल दहला देने वाली खबर दी है। अभिनेत्री की भतीजी तान्या काकड़े का निधन हो गया है, जिसको लेकर उन्होंने पोस्ट साझा की है। अपनी पोस्ट में अभिनेत्री ने भतीजे के निधन की वजह का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखकर तान्या के जाने का दुख जताया है।
दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर भतीजी तान्या की तस्वीर साझा है, जिसमें वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक बेहद इमोशन नोट लिखा है। दीया ने लिखा, 'मेरी भतीजी, मेरा जान, मेरी बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रही। तुम जहां भी रहो तुम्हें हमेशा शांति और प्यार मिले। आप हमेशा मेरे दिल में रहोगी। ओम शांति।'
अभिनेत्री की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गौहर खान, ईशा गुप्ता और भावना पांडे ने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की, तो सुजैन खान की बहन फराह ने लिखा, 'ये बहुत ही दुखद खबर है, वो जहां रहे चमकती रहे।'
इसके अलावा सुनील शेट्टी, श्रेया धनवंतरी, गुल पनाग सहित कई सितारों ने कमेंट कर श्रद्धांजलि दी है। रिपोर्ट के मुताबिक तान्या काकड़े सोमवार सुबह अपने दोस्तों के साथ राजीव गांधी एयरपोर्ट से हैदराबाद की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तान्या की मौके पर ही मौत हो गई।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpg)
Comment List