बॉलीवुड की शानो शौकत छोड़ सना खान मौलवी से किया निकाह...
Sana Khan left the glory of Bollywood and married Maulvi...

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्म से मशहूर हुईं सना खान अचानक ही मनोरंजन जगत के गलियारे से ओझल हो गई थीं। सना ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई और इस्लाम का रास्ता अपना लिया।
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्म से मशहूर हुईं सना खान अचानक ही मनोरंजन जगत के गलियारे से ओझल हो गई थीं। सना ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई और इस्लाम का रास्ता अपना लिया।
अपने ब्रेकअप के बाद सुर्खियां बटोरने के बाद सना ने फैसला लिया कि वह इंसानियत की खिदमत में अपना जीवन बिताना चाहती हैं और बॉलीवुड की शानो शौकत से दूर हो गईं। इतना ही नहीं उन्होंने मौलाना अनस सईद के निकाह भी कर लिया। आज यानी 21 अगस्त को सना खान अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं।
सना खान ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में 'ये है हाई सोसायटी' से की थी। इसके बाद वह 'बॉम्बे टू गोवा', 'धन धना धन' गोल जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। सना ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। लेकिन उन्हें पहचान 'बिग बॉस 6' से मिली।
इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया और उनकी लोकप्रियता बढ़ गई। जब वह शो से बाहर आईं तो उन्हें सलमान खान की 2014 में आई फिल्म 'जय हो' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद सना 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में भी नजर आई थीं।
सना खान कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों लंबे समय तक एक साथ रहे और फिर अचानक उनका ब्रेकअप हो गया। सना ने ब्रेकअप के बाद मेलविन लुईस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सना का कहना था कि लुईस उनका इस्तेमाल कर रहे थे। कहा जाता है ब्रेकअप के बाद सना डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि कुछ समय बाद वह ठीक हो गईं।
कुछ समय बाद सना ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर इस्लाम के लिए बॉलीवुड छोड़ने की जानकारी दी। सना के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था। नवंबर 2020 में सना ने मौलाना अनस सईद से निकाह कर लिया और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ सना ने लिखा था कि शादी का फैसला एक दिन में नहीं लिया जाता।
उन्होंने वर्षों से अपनी जिंदगी में ऐसे इंसान की दुआ मांगी है। शादी के सना ने अब बुर्के को अपना लिया है। उनका कहना है कि वह अब अल्लाह के बताए रास्ते पर ही चलेंगी। वहीं, इन दिनों सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने शौहर के साथ अक्सर ही तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List