बम धमाके को लेकर सूचना, पुलिस अलर्ट!
Information about bomb blast, police alert!
By Online Desk
On

मुंबई, महाराष्ट्र में एक दिन के अंदर ही फोन पर बम विस्फोट की दो धमकियां मिली हैं। गूगल दफ्तर को उड़ाने की धमकी के बाद एक और फोन कॉल में एक कॉलर ने मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर को मीरा - भायंदर इलाके में संभावित बम धमाके को लेकर सूचना दी...
मुंबई, महाराष्ट्र में एक दिन के अंदर ही फोन पर बम विस्फोट की दो धमकियां मिली हैं। गूगल दफ्तर को उड़ाने की धमकी के बाद एक और फोन कॉल में एक कॉलर ने मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर को मीरा - भायंदर इलाके में संभावित बम धमाके को लेकर सूचना दी। बताया गया है कि यह फोन रविवार देर रात दो बजे आया, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। फोन करने वाले ने अपना नाम यशवंत माने बताया था। मामले में जांच जारी है।
Today's E Newspaper
Post Comment
Latest News

29 Mar 2025 19:20:56
मुंबई पोर्ट जोन के पुलिस उपायुक्त सुधाकर पठारे और एक अन्य व्यक्ति की शनिवार दोपहर तेलंगाना के नागरकुरनूल में सड़क...
Comment List