6 करोड़ रुपये खर्च करेगी BMC, यूरोप जैसा दिखेगा कोलाबा, बसाल्ट स्टोन से बनाई जाएंगी सड़कें
BMC will spend Rs 6 crore, Colaba will look like Europe, roads will be made of basalt stone...

देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी ने मुंबई के सबसे पॉश इलाके कोलाबा की सड़कों को यूरोप की तर्ज पर निखारने का फैसला किया है। कोलाबा की सड़कों पर बीएमसी पर बसाल्ट पत्थर लगाएगी। इस काम के लिए महानगरपालिका तकरीबन छह करोड़ रूपये खर्च करेगी। कालाघोड़ा इलाके का भी कायाकल्प होगा...
मुंबई: मुंबई का सबसे पॉश इलाका कोलाबा और काला घोड़ा एरिया को सौंदर्यीकरण योजना के तहत यूरोप की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बीएमसी यहां फुटपाथ पर बसाल्ट स्टोन पत्थर लगाएगी, जो वर्षों तक खराब नहीं होते। इस पर बीएमसी करीब 6 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सौंदर्यीकरण योजना के तहत पूरे मुंबई का विकास किया जा रहा है, लेकिन कोलाबा और आसपास के एरिया पर हमारा विशेष फोकस है। क्योंकि, यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी मेहमान आते हैं। अधिकारी ने बताया कि विदेशों में खासकर यूरोपीय देशों में इस पत्थर का इस्तेमाल किया जाता है। यह पत्थर काले और वजनदार होते हैं। यह पत्थर फुटपाथ के साथ ही काला घोड़ा के आसपास की सड़कों पर भी लगाए जाएंगे। काला घोड़ा आर्ट एवेन्यू का आसपास हेरिटेज लाइटिंग भी लगाई जाएगी, जिससे रात में यहां की सुंदरता और बढ़ जाई...BMC will spend Rs 6 crore...
साथ ही, नए बनाए गए मार्गों पर आर्ट वर्क करके बोर्ड लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि कोलाबा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के निर्देश पर असिस्टेंट कमिश्नर (प्लानिंग) प्रशांत सपकाले ने यहां बसाल्ट स्टोन लगाने और आसपास की एरिया का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है। बीएमसी प्रशासन ने इसके लिए ठेकदार को मंजूरी दे दी है। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद (बारिश को छोड़ कर) अगले 6 महीने में यह काम पूरा किया जाएगा.....BMC will spend Rs 6 crore...
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि कोलाबा और काला घोड़ा में कई ऐतिहासिक और हेरिटेज इमारतें हैं। जिसमें आरबीआई, बीएसई जैसी इमारतें शामिल हैं। चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे पूरी एरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस दौरान हेरिटेज का ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि बीएमसी ने काला घोडा स्थित नैशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट के सामने फुटपाथ बनाया है। इस फुटपाथ को ऐसा बनाया गया है कि यहां बीएस के यात्री आसानी से उतर सकें और दिव्यांग वीलचेयर से आसानी से आ-जा सकें....BMC will spend Rs 6 crore...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List