दिल्ली में पीट पीटकर हुई बिजनेसमैन की हत्या, अब पुलिस के एक्शन से परिवार आहत
Businessman beaten to death in Delhi, family hurt by police action...
दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बिजनेसमैन अरुण की पीट पीटकर हत्या मामले में परिवार ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि पुलिस ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए। पुलिस की कार्रवाई से परिवार के लोग आहत हैं।
युवा बिजनेसमैन अरुण की पीट पीटकर हत्या के मामले में पुलिस के एक्शन से परिवार आहत है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने न तो हत्या की धारा लगाई और न हीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। अरुण के पिता 70 वर्षीय सुशील कुमार सीपीडब्ल्यूडी से रिटायर हैं। अरुण उनका बड़ा बेटा था। जबकि छोटे बेटे का नाम वरुण है। अरुण श्री कंप्यूटर नाम से हार्डवेयर नेटवर्किंग नाम की कंपनी चलाते थे। वरुण बैंक में कार्यरत हैं। पिता का आरोप है कि पुलिस ने उनके बयान तो लिए, लेकिन अपने तरीके से उन्हें चेंज कर दिया। पुलिस ने केस में 304 लगाई, जबकि 302 लगनी थी...Businessman beaten to death in Delhi...
अरुण के भाई वरुण ने दावा किया कि 22 मई को अरुण बहादुरगढ़ से अपने ससुर राजेन्द्र सिंह को देखने आरएमएल अस्पताल आए थे। ससुर की बाईपास सर्जरी होनी थी। इसलिए अरुण घर से 2 लाख रुपये लेकर सुबह 7 बजे निकले। शाम करीब 5:30 पर अरुण ने पिता को फोन कर कहा कि पापा आप जल्दी आ जाओ इन्होंने मुझे बादली ससुराल वाले घर पर घेर रखा है। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। वरुण का कहना है कि माता पिता कैब करके दिल्ली पहुंचे। वह भी बादली रात करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे। वरुण का कहना है कि वहां घर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा था। वह और माता पिता पूछ रहे थे कि अरुण कहां है, लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा था...Businessman beaten to death in Delhi...
वरुण का आरोप है कि पुलिस ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए। जब वह अपने भाई को खोजने मकान के पहले फ्लोर पर पहुंचे तो लॉबी में अरुण पड़े हुए थे। वे पुलिस की मदद से अरुण को अस्पताल ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरुण के कान के दोनो तरफ और दाहिने गाल पर काफी चोट लगी थी। बाएं कान से खून का भी रिसाव हो रहा था। दोनों हाथों में चोट लगी थी। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आए, मौका ए सीन और शुरुआती मेडिकल जांच के आधार पर 304 (गैर इरादतन हत्या) लगाई है। अभी केस की तफ्तीश जारी है...Businessman beaten to death in Delhi...
Comment List