लग्जरी गाड़ी में हरियाणा से लेकर तड़के आया अवैध शराब, द्वारका में ATS ने दबोचा, 2000 क्वार्टर शराब जब्त
Illegal liquor brought from Haryana in a luxury vehicle nabbed by ATS in Dwarka....
दिल्ली के द्वारका जिले में पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। शराब हरियाणा से दिल्ली लाई गई थी और इसे एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने बरामद किया। दो शराब तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है। गाड़ी के अंदर से शराब के 40 कार्टून बरामद किए गए हैं।
नई दिल्लीः अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने दो शराब तस्कर को धर दबोचा। उनके पास से लग्जरी गाड़ी में भरकर लाई गई हरियाणा से शराब की खेप को भी बरामद किया है। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों हुकुमचंद उर्फ राजू और उसके साथी धर्म सिंह उर्फ धर्मू दिल्ली के रघुवीर नगर और सागरपुर इलाके के रहने वाले हैं। हुकुमचंद लग्जरी गाड़ी SX4 में शराब की पेटियां भरकर हरियाणा से दिल्ली लाया था। जिससे पुलिस को शक ना हो, लेकिन अलर्ट एएटीएस की टीम ने धर दबोचा... Illegal liquor brought from Haryana..
पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एसआई दिनेश, एएसआई तोपेश, हेड कांस्टेबल संदीप, जगत सिंह, वरुण और संदीप कुमार की टीम ने एक इंफॉर्मेशन के आधार पर द्वारका के धूलसिरस चौक के पास ट्रैप लगाकर गाड़ी को पकड़ा। जब आरोपी शराब की खेप लेकर सुबह सुबह 5:00 बजे पहुंचा था... Illegal liquor brought from Haryana..
गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 40 कार्टून रखे हुए थे। जिसमें से पुलिस ने लगभग 2000 क्वार्टर अवैध शराब का बरामद किया। इसके खिलाफ सेक्टर 23 द्वारका थाने में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उससे पूछताछ के बाद इसके रिसीवर धर्म सिंह को भी पकड़ा गया। इसके पास से 298 क्वार्टर शराब के बरामद किए गए... Illegal liquor brought from Haryana...
Comment List