रच गया इतिहास, Dehradun से दिल्ली के बीच दौड़ी Vande Bharat
Dehradun-Delhi Vande Bharat Express begins its commercial operation from today...
7.jpg)
Delhi Dehradun Vande Bharat Train का संचालन आज यानी सोमवार से शुरू हो गया. सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस सफर में ट्रेन के महज पांच स्टाप हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी. इस सेमी हाइ स्पीड ट्रेन का संचालन आज यानी सोमवार से शुरू हो गया. सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस सफर में ट्रेन के महज पांच स्टाप हैं. यह ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल तक का सफर तय करेगी. यह अभी तक सबसे कम समय लेने वाली पहली ट्रेन है...Dehradun-Delhi Vande Bharat Express begins its commercial operation from today...
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा के मुताबिक, वंदे भारत के संचालन की तैयारियां पूरी हो गई थीं. सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई. बुधवार को छोड़कर सभी दिन ये ट्रेन चलेगी....Dehradun-Delhi Vande Bharat Express begins its commercial operation from today...
दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू होने के साथ ही अब 17 मार्गों पर ये ट्रेन चल रही है. यहां इन सभी मार्गों की सूची दी गई है:
नई दिल्ली - वाराणसी नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) गांधीनगर-मुंबई नई दिल्ली - अंब अंदौरा चेन्नई - मैसूर नागपुर - बिलासपुर हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी सिकंदराबाद - विशाखापत्तनम मुंबई- सोलापुर मुंबई- शिर्डी हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन सिकंदराबाद-तिरुपति चेन्नई-कोयंबटूर अजमेर - दिल्ली कैंट हावड़ा-पुरी-हावड़ा तिरुवनंतपुरम - कासरगोड दिल्ली - देहरादून न्यू जलपाईगुड़ी - गुवाहाटी - 29 मई को शुभारंभ होगा....Dehradun-Delhi Vande Bharat Express begins its commercial operation from today...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List