‘MPSC टॉपर शादी से मुकर गई इसलिए की हत्या’, आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
'MPSC topper refused to marry because of murder', accused confesses his crime...

दर्शना पवार ने एमपीएससी टॉपर बनने के बाद अपने सालों पुराने दोस्त राहुल हंडोरे के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था. इसलिए उसने दर्शना की हत्या की. पुणे पुलिस ने आरोपी राहुल को अरेस्टट करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में तीसरा रैंक लाकर उत्तीर्ण होने वाली दर्शना पवार वन अधिकारी के तौर पर नियुक्त होने वाली थी. उसके सक्सेस के लिए सम्मानित किए जाने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो अपने पुराने दोस्त राहुल हंडोरे के साथ ट्रेकिंग के लिए गई तो फिर नहीं लौटी. 18 तारीख को पुणे ग्रामीण पुलिस ने क्षत विक्षत हालत में राजगढ़ में उसका शव बरामद किया. घटना के बाद से ही राहुल लापता था. बुधवार की रात मुंबई के अंधेरी स्टेशन में राहुल ट्रेन से पुणे आते वक्त पकड़ा गया....'MPSC topper refused to marry because of murder', accused confesses his crime...
पुणे पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, राहुल हंडोरे ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. वे दोनों एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे. दर्शना मूल रूप से अहमदनगर की रहने वाली थी और राहुल नासिक का रहने वाला है. दर्शना के मामा के घर के ठीक सामने राहुल का घर है. दोनों पुणे में एमपीएससी की परीक्षा की एक साथ तैयारी कर रहे थे. राहुल पार्ट टाइम नौकरी भी किया करता था. दर्शना पवार कंपटीशन पास कर गई, जबकि राहुल कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद दर्शना पवार ने राहुल के शादी के प्रस्ताव को इनकार कर दिया. प्रारंभिक जांच में राहुल ने पुलिस को हत्या की यही वजह बताई है.......'MPSC topper refused to marry because of murder', accused confesses his crime...
आईपीएस अधिकारी अंकित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राहुल हंडोरे को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. विस्तार से हत्या की पूरी वजह तब सामने आएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब दोनों ट्रैकिंग करके वापस लौट रहे थे. ट्रैकिंग के लिए सुबह सवा आठ बजे निकले थे और रात में पौने ग्यारह बजे लौटते वक्त दर्शना की हत्या की गई.......'MPSC topper refused to marry because of murder', accused confesses his crime...
ऐसे पता चला कि दर्शना का मर्डर किया गया है, ऐसे शक के घेरे में आया राहुल
9 जून के बाद से लापता दर्शना का शव जब 18 जून को बरामद हुआ तो उसके शरीर पर जख्मों के निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम की डिटेल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. लेकिन जो रिपोर्ट आई उसके आधार पर इस बात की पुष्टि हुई कि दर्शना की हत्या की गई है......'MPSC topper refused to marry because of murder', accused confesses his crime...
पुणे ग्रामीण पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वारदात के वक्त से ही राहुल लापता था. इससे स्वाभाविक रूप से राहुल पर शक गया. उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने की लगातार कोशिश की जा रही थी. कल रात उसका लोकेशन अंधेरी स्टेशन के पास होने का पता लगा. वह पुणे लौट रहा था. इस तरह राहुल हंडोरे को पकड़ने में कामयाबी मिली.......'MPSC topper refused to marry because of murder', accused confesses his crime...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List