मुंबई के इन 17 रेलवे स्टेशनों का होगा कायापलट, मिलेंगी यह सुविधाएं, जानिए क्या होगा बदलाव
17 local railway stations of Mumbai will be transformed....

मुंबई की लोकल ट्रेन को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। लोकल ट्रेनें शहर में आवाजाही का सबसे बड़ा और भरोसमंद साधन हैं। अब रेलवे सत्रह स्टेशनों के कायापलट की तैयारी कर रहा है। जिसमें सेंट्रल और वेस्टर्न दोनों के रेलवे स्टेशन शामिल हैं। जल्द ही यह काम शुरू किया जायेगा।
बारिश की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर स्टेशनों पर 'वॉटर फॉल' के विडियो शेयर होने लगे हैं। मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के कई स्टेशन दशकों पुराने हैं। इन्हें मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट (MUTP) के तहत सुधारा जाना है। स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट से लेकर प्रवेश और निकास की व्यवस्था सुगम बनाने के लिए मुंबई रेल विकास निगम (MRVC) 17 स्टेशनों के कायाकल्प करेगा। इन्हें MUTP 3A के तहत किया जा रहा है, जिनकी निविदा जल्द जारी की जाएगी। MRVC के अनुसार, काम की शुरुआत मॉनसून के बाद होगी। काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को 36 महीने दिए जाएंगे। MUTP के साथ ही स्टेशनों का विकास केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है। इसके अलावा, सीएसएमटी जैसे बड़े स्टेशनों का रीडिवेलपमेंट प्लान है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है....17 local railway stations of Mumbai will be transformed....
योजना के पहले चरण के तहत पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों को नया रूप देने की तैयारी है। चर्नी रोड, ग्रांट रोड, जोगेश्वरी, मरीन लाइंस, मालाड, लोअर परेल और प्रभादेवी को लगभग ₹50 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जाएगा। मध्य रेलवे के सैंडहर्स्ट रोड, वडाला, कुर्ला, परेल, माटुंगा, दिवा, मुंब्रा, शहाड, टिटवाला, इगतपुरी, चिंचपोकली, कांजुरमार्ग, विक्रोली, भायखला और विद्याविहार को शामिल किया गया है....17 local railway stations of Mumbai will be transformed....
क्या है मौजूदा स्थिति
घाटकोपर स्टेशन के रीडिवेलपमेंट का काम जारी है। इसके पहले चरण का काम इसी साल दिसंबर तक समाप्त होने की उम्मीद है। दूसरे चरण में करीब 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुलुंड और डोंबिवली के लिए करीब 109 करोड़ रुपये और जीटीबी नगर, मानखुर्द और चेंबूर के लिए के लिए करीब 113 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पश्चिम रेलवे पर भाईंदर और सांताक्रुज के लिए 113.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नालासोपारा और वसई रोड के लिए करीब 80 करोड़ खर्च किए जाएंगे। खार रोड, कांदिवली और मीरा रोड स्टेशन के लिए तय काम में से खार स्टेशन का करीब 60 फीसदी काम भी पूरा किया जा चुका है...17 local railway stations of Mumbai will be transformed....
स्टेशनों पर क्या सुधरेगा
स्टेशन के विकास का सबसे ज्यादा काम खार रोड स्टेशन पर दिखाई दे रहा है। यहां प्लैटफॉर्म क्रमांक 1 और 2 के डेक का काम हो रहा है। पश्चिम दिशा में नया प्लैटफॉर्म और प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। टिकट विंडो और रेलवे की अन्य इमारतों का स्थानांतरण किया जाएगा। स्टेशन पर चार ऐस्केलेटर्स लगाए जाएंगे। इसी तरह, घाटकोपर स्टेशन पर भी काम जारी है। इस स्टेशन पर पहले फेज में डेक बनाने का काम जारी है। मेट्रो और सबर्बन स्टेशन को जोड़ने के लिए ब्रिज बनाया जाएगा। नए डेक को ऐस्केलेटर्स से जोड़ा जाएगा। पहले फेज का काम दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है...17 local railway stations of Mumbai will be transformed....
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List