दिल्ली के बाद पिंपरी-चिंचवड़ सबसे प्रदूषित शहर... हवा की गुणवत्ता हुई खराब,
Pimpri-Chinchwad is the most polluted city after Delhi... air quality has deteriorated,
11.jpg)
दिवाली के दौरान बड़ी संख्या में पटाखे फोड़े जाने से पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ इलाके की हवा खराब हो गई है.सफर ने इस संबंध में आंकड़े पेश किये हैं.
पुणे : राजधानी दिल्ली के बाद पिंपरी-चिंचवड़ दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। यहां से ख़राब हवा को लेकर टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दिवाली के दौरान बड़ी संख्या में पटाखे फोड़े जाने से पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ इलाके की हवा खराब हो गई है.सफर ने इस संबंध में आंकड़े पेश किये हैं.
सफर के एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पुणे की वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. वहीं पिंपरी-चिंचवड़ शहर में हवा की गुणवत्ता 'अत्यधिक' श्रेणी में चली गई है. इसके चलते नागरिकों को सांस लेने में दिक्कत और दम घुटने जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़, भोसरी, आलंदी, कटराज के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. चिकित्सा विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है। वायु गुणवत्ता मापने वाली कंपनी सफर द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शिवाजीनगर (पुणे समाचार) में 382, कोथरुड में 358, कटराज में 355, हडपसर में 332, पाषाण में 315, लोहगांव में 382, पिंपरी चिंचवड़ के भुमकर चौक में 313 , भोसरी में 342, निगडी में 342, आलंदी में 312 वायु गुणवत्ता रही।
इस बीच, वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पिंपरी चिंचवड़ और पुणे नगर निगम द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखों, वाहनों के धुएं, निर्माण कार्यों की वजह से पुणे में हवा की गुणवत्ता खराब हुई है। वहीं दूसरी ओर मुंबई की हवा भी काफी प्रदूषित है. मलाड में सोमवार को बेहद खराब मौसम की खबर है. मलाड में वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किया गया। जबकि कोलाबा 277, बोरीवली 223, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स का वायु गुणवत्ता सूचकांक 223 रहा।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List