अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाराष्ट्र में भी छुट्टी का ऐलान... शिंदे सरकार का फैसला
Holiday announced in Maharashtra on the day of Ram Lalla's consecration in Ayodhya...Shinde government's decision

अयोध्या स्थित राममंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की नयी प्रतिमा गुरुवा दोपहर में राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई. मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को पिछली रात मंदिर में लाया गया था.
महाराष्ट्र : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाराष्ट्र में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार ने ये फैसला किया है. इस फैसले के बाद बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी चिट्ठी शेयर की जिसमें उन्होंने 22 जनवरी को महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी की मांग सीएम शिंदे से की थी. बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी का एलान किया गया है. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी सरकार में शामिल हैं. ओडिशा ने भी हाफ डे छुट्टी घोषित की है.
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया. काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंख पर पीले रंग के कपड़ा बांधा गया है.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी शरद शर्मा ने बताया कि रामलला की प्रतिमा की आंखों पर पीला रंग का कपड़ा बंधा है और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनायी गई है. विश्व हिंदू परिषद ने रामलला की प्रतिमा की तस्वीर जारी की और यह प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है.
अयोध्या स्थित राममंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की नयी प्रतिमा गुरुवा दोपहर में राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई. मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को पिछली रात मंदिर में लाया गया था.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य आचार्य अरुण दीक्षित ने बताया कि भगवान राम की प्रतिमा को अपराह्न में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भगृह में रखा गया. उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’ ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List