मुंबई में वाहन का ई चालान भरने के नाम पर धोखाधड़ी
Fraud in the name of filling e-challan of vehicle in Mumbai
9.jpg)
गामदेवी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेश हनुमानदास बाहेती (57) ने बताया कि 25 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। संदेश में संकेत दिया गया कि यातायात विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए उनके वाहन के लिए ई-चालान जारी किया है।
मुंबई : दक्षिण मुंबई के एक निवासी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए ई-चालान जुर्माना का निपटारा करने का निर्देश दिया गया था। संदेश में एक ऐप का लिंक शामिल था, इस लिंक पर जाकर भुगतान करने को कहा गया था। ऐप डाउनलोड करते ही उनके अकाउंट से 3.02 लाख रुपए कट गए।
गामदेवी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेश हनुमानदास बाहेती (57) ने बताया कि 25 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। संदेश में संकेत दिया गया कि यातायात विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए उनके वाहन के लिए ई-चालान जारी किया है।
शिकायत में कहा गया है कि इस मैसेज के साथ Vahanparivahann. apk नाम का एक ऐप का लिंक था, जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। इसके बाद उन्होंने यह ऐप डाउनलोड किया और इसके जरिए जुर्माना भरने की कोशिश की, लेकिन वह रकम नहीं भर सके।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List