किडनैपिंग और रेप के केस में 40 साल से फरार था शख्स... मुंबई पुलिस ने आगरा से किया अरेस्ट !
The man was absconding for 40 years in the case of kidnapping and rape... Mumbai Police arrested him from Agra!
8.jpg)
मुंबई की पुलिस ने किडनैपिंग और और रेप के एक केस में पिछले 40 साल से फरार चल रहे 70 साल के शख्स को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान पापा उर्फ दाउद बंदू खान के रूप में हुई है।
मुंबईः मुंबई की पुलिस ने किडनैपिंग और और रेप के एक केस में पिछले 40 साल से फरार चल रहे 70 साल के शख्स को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान पापा उर्फ दाउद बंदू खान के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण मुंबई के डॉ. दादाभाई भड़कामकर मार्ग थाने के पुलिसकर्मियों की एक टीम ने खान को सोमवार को आगरा में धर दबोचा। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
अधिकारी ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'वर्ष 1984 में एक महिला की शिकायत के आधार पर खान के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। खान को मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर रिहा था। जैसे ही मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई तो आरोपी एक-दो तारीखों पर अदालत में पेश हुआ लेकिन उसके बाद से वह कभी अदालत में नहीं आया।
अदालत ने उसे मामले में भगोड़ा घोषित किया हुआ था।' डॉ. डीबी मार्ग थाना की एक टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और फाल्कलैंड मार्ग स्थित उसके आवास पर छापा मारा, जिसके बाद मालूम हुआ कि वह अपनी संपत्ति बेचकर अपने परिवार के साथ शहर छोड़कर कहीं चला गया है।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि पापा उर्फ दाउद बंदू खान उत्तर भारत के किसी राज्य में छिपा हुआ है। उन्होंने बताया कि इतने साल तक अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। अधिकारी ने बताया, 'पुलिस अधिकारियों को हाल ही में सूचना मिली कि आरोपी अपने परिवार के साथ आगरा में रह रहा है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया, जहां खान को पकड़ लिया गया।'
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List