Scam of more than two crores in Poonam Society located in Worli... Society officials under investigation
Mumbai 

वर्ली स्थित पूनम सोसायटी में दो करोड से अधिक का घोटाला... जांच के दायरे में सोसायटी के पदाधिकारी

वर्ली स्थित पूनम सोसायटी में दो करोड से अधिक का घोटाला... जांच के दायरे में सोसायटी के पदाधिकारी वर्ली स्थित पूनम सोसायटी का पिछले दिनों ऑडिट किया गया। जिसमे एक करोड से अधिक का घोटाला होना सामने आया है, जबकि सोसायटी के लोगो का कहना है कि घोटाला एक करोड़ का नहीं तीन से चार का होने की संभावना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि धर्मदाय आयुक्त कार्यालय के डेप्युटी रजिस्ट्रार कार्यालय में गड़बड़ी होना कोई नई बात नहीं। रजिस्ट्रार कार्यालय में होने वाली गड़बड़ी की शिकायत का निपटारा करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक विशेष सेल की स्थापना की हैं। सोसायटी नौकरशाहों और अधिकारियों के नियंत्रण में चलती है, जिनके साथ प्रबंध समिती अक्सर पिछले दरवाजे से गठबंधन में काम करती है।
Read More...

Advertisement