कार्तिकेय 2 का चौथे हफ्ते में भी जारी है कमाल, अब तक हुआ इतने करोड़ का कलेक्शन...
Karthikeya 2 continues in the fourth week as well, so far the collection of so many crores ...

साउथ अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। पहले दिन से ही 'कार्तिकेय 2' ने शानदार कमाई की है और तीसरे वीकएंड पर भी ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है।
साउथ अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। पहले दिन से ही 'कार्तिकेय 2' ने शानदार कमाई की है और तीसरे वीकएंड पर भी ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। एक तरफ जहां हिंदी की फिल्में हफ्ते भर भी सिनेमाघरों में टिक नहीं पा रही हैं, वहीं कार्तिकेय 2 का कलेक्शन उन हिंदी फिल्मों से तो कहीं बेहतर नजर आ रहा है। कार्तिकेय 2 ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और विजय देवरकोंडा की लाइगर को भी मात दे दी है। कार्तिकेय 2 का तीसरे हफ्ते का कलेक्शन उम्मीद से अच्छा नजर आ रहा है।
कार्तिकेय 2 अब साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म लगातार हो रही कमाई से एक बार फिर साबित हो गया है 'कंटेंट ही किंग' होता है। इस फिल्म का मुकाबला आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से था लेकिन अपनी दमदार कहानी की वजह से 'कार्तिकेय 2' ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। कार्तिकेय 2 को पॉजिटिव रिव्यू की वजह से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
कार्तिकेय 2 ने पहले वीकएंड में सभी भाषाओं में 30.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं दूसरा सप्ताह भी कार्तिकेय 2 के लिए ठीक-ठाक रहा। दूसरे हफ्ते में फिल्म का कुल कारोबार 30.59 करोड़ रुपये था। वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म के बिजनेस में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। तीसरे वीक में कार्तिकेय 2 ने 15.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
धीरे-धीरे फिल्म के कारोबार में गिरावट दर्ज की जा रही है। चौथे हफ्ते को मिलाकर अब तक कार्तिकेय 2 ने कुल 80.31 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। गौरतलब है कि फिल्म में निखिल के अलावा अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई 'कार्तिकेय' का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म को केवल दर्शकों की ही नहीं बल्कि समीक्षकों की भी सराहना मिली है। लोगों के साथ सेलेब्स भी इस फिल्म की खुलकर तारीफ कर चुके हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List