मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्क्रैप कंपाउंड में लगी भीषण आग... तेल के ड्रम और प्लास्टिक की वजह से उठ रहीं भीषण लपटें
Fierce fire broke out in the scrap compound in Mankhurd area of Mumbai ... Fierce flames rising due to oil drums and plastic
.jpg)
मुंबई के दमकल विभाग ने बताया कि मानखुर्द इलाके में आग की सूचना तड़के 3 बजकर 07 मिनट पर मिली थी। दमकल विभाग ने बताया कि मंडला में घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड के पास स्थित कुर्ला स्क्रैप कॉर्पोरेशन के नाम के स्क्रैप कंपाउंड में लगी है। दमकल विभाग के अनुसार, आग बिजली के तारों, बिजली के उपकरणों, स्क्रैप सामग्री के ढेर, लकड़ी के सामान, तेल के ड्रम, प्लास्टिक और खुले मैदान में पड़ा कचरा और 08 से 10 प्लोर वाले गोदामों में तक सीमित है।
मुंबई : मुंबई के मंडला के एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग मानखुर्द इलाके में लगी है। आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आग लपटें इतनी ऊंची उठ रही हैं कि इसे दूर से ही देखा जा सकता है। हालांकी कबाड़ गोदाम में लगी आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस भीषण आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। मुंबई फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने बताया कि मानखरुद इलाके में स्क्रैप कंपाउंड में लगी आग लेवल 3 की है।
हालांकि राहत की बात ये है कि इस आग में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। मुंबई के दमकल विभाग ने बताया कि मानखुर्द इलाके में आग की सूचना तड़के 3 बजकर 07 मिनट पर मिली थी। दमकल विभाग ने बताया कि मंडला में घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड के पास स्थित कुर्ला स्क्रैप कॉर्पोरेशन के नाम के स्क्रैप कंपाउंड में लगी है। दमकल विभाग के अनुसार, आग बिजली के तारों, बिजली के उपकरणों, स्क्रैप सामग्री के ढेर, लकड़ी के सामान, तेल के ड्रम, प्लास्टिक और खुले मैदान में पड़ा कचरा और 08 से 10 प्लोर वाले गोदामों में तक सीमित है।
इससे पहले कल भी ठाणे में भी दो कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह कबाड़ के दो गोदाम आग लगने से जलकर खाक हो गये। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मुंब्रा-पनवेल मार्ग पर स्थित शिलफाटा इलाके में आग सोमवार सुबह करीब 6 बजे लगी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक, गोदामों में कार्डबोर्ड और सूती दरियां रखी हुई थीं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List