महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रमेश बैस से की मुलाकात...
Former Governor of Maharashtra Bhagat Singh Koshyari met Ramesh Bais...
2.jpg)
न्यायालय ने कहा था कि कुछ विधायकों की ओर से असंतोष व्यक्त करने वाला पत्र राज्यपाल द्वारा शक्ति परीक्षण के आह्वान के लिए पर्याप्त नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि किसी राज्य के राज्यपाल के पास राजनीतिक दायरे में दाखिल होने तथा अंतर-दलीय विवादों या पार्टी के आंतरिक विवादों में भूमिका निभाने की शक्तियां नहीं होती। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के लिए कहना ‘‘कानून के अनुरूप नहीं था।’’
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को मौजूदा राज्यपाल रमेश बैस से दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैस और कोश्यारी की यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी। उच्चतम न्यायालय ने पिछले दिनों तत्कालीन राज्यपाल कोश्यारी के उस फैसले को अनुचित करार दिया था जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों के एक गुट के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था।
न्यायालय ने कहा था कि कुछ विधायकों की ओर से असंतोष व्यक्त करने वाला पत्र राज्यपाल द्वारा शक्ति परीक्षण के आह्वान के लिए पर्याप्त नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि किसी राज्य के राज्यपाल के पास राजनीतिक दायरे में दाखिल होने तथा अंतर-दलीय विवादों या पार्टी के आंतरिक विवादों में भूमिका निभाने की शक्तियां नहीं होती। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के लिए कहना ‘‘कानून के अनुरूप नहीं था।’’
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List