राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक की ट्रक यात्रा, सुनी ड्राइवरों के ‘मन की बात’
Rahul Gandhi reached Chandigarh from Ambala sitting in a truck..

राहुल दिल्ली से ट्रक में सवार होकर शिमला के लिए निकले थे. रास्ते में उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी इन दिनों देश के आम लोगों की बातें सुन रहे हैं. इसके लिए राहुल लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं तो कभी सड़क पर घूम रहे हैं. इससे संबंधित उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए. वहीं, अब राहुल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रक की सवारी करते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ उनकी ट्रक ड्राइवरों के साथ तस्वीरें भी वायरल हो गए है...Rahul Gandhi reached Chandigarh from Ambala sitting in a truck.....
दरअसल, राहुल दिल्ली से ट्रक में सवार होकर शिमला के लिए निकले थे. रास्ते में उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस के मुताबिक, उन्होंने अपनी इस यात्रा में ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की. पार्टी के कई नेताओं ने ये वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की तारीफ की है.
कांग्रेस ने अपने आधारिक ट्विटर हैंडल से राहुल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जननायक @RahulGandhi, जी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे. राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया. कांग्रेस ने आगे लिखा कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं. इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया....Rahul Gandhi reached Chandigarh from Ambala sitting in a truck...
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने राहुल की ट्रक के ड्राइवर से मुलाकात के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं. उन्होनें आगे कहा कि राहुल को ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है. कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है. कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है. कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है...Rahul Gandhi reached Chandigarh from Ambala sitting in a truck..
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List