जिलाधिकारियों से मंत्री विखे पाटिल ने शिविर लगाकर कुनबी प्रमाणपत्र जारी करने कहा
Minister Vikhe Patil organized a camp with the District Magistrates. Asked to issue Kunbi certificate

मुंबई, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने जिलाधिकारियों से कुनबी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने को कहा।
मुंबई, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने जिलाधिकारियों से कुनबी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने को कहा। मराठा आरक्षण के आंदोलनकारी चाहते हैं कि राज्य सरकार समुदाय के सदस्यों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लाभ के लिए कुनबी प्रमाणपत्र जारी करे।
एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार ने इस मांग का अध्ययन करने और समाधान सुझाने के लिए पिछले साल शिंदे समिति का गठन किया था। विखे पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘योग्य व्यक्तियों को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) संदीप शिंदे समिति द्वारा पाए गए रिकॉर्ड के अनुसार कुनबी जाति प्रमाण पत्र मिलना चाहिए। अधिकारियों को शिविरों के दौरान प्रस्तुत दावों का सत्यापन करना चाहिए और स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र, राजस्व दस्तावेज, पैतृक जैसे वैध दस्तावेजों तथा स्वतंत्रता-पूर्व काल के निजाम युग के रिकॉर्ड और पुराने दस्तावेज के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शिंदे समिति ने 54 लाख कुनबी रिकॉर्ड की पहचान की है। शिविर लगाने वाले अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों को तुरंत प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए।’’
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List