तीन दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या
Three friends murdered the young man

वागले एस्टेट इलाके में तानाजी शिंदे नामक युवक की उसके तीन दोस्तों ने लकड़ी की फल्ली से सिर पर वार करके हत्या कर दी। इस मामले में वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और इसी बीच पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है।
ठाणे। वागले एस्टेट इलाके में तानाजी शिंदे नामक युवक की उसके तीन दोस्तों ने लकड़ी की फल्ली से सिर पर वार करके हत्या कर दी। इस मामले में वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और इसी बीच पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि मामूली विवाद और गालीगलौज के कारण उक्त घटना हुईं है। वागले एस्टेट के समतानगर जलवाहिनी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।
शख्स के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। इससे साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वागले इस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची, इस बीच जांच में पता चला कि शव रामचन्द्र नगर इलाके में रहने वाले तानाजी शिंदे का है और उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है। इसके बाद पुलिस टीमों ने 16 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया। पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह बात सामने आ रही है कि तानाजी की हत्या तीन लोगों ने गाली-गलौज को लेकर हुए विवाद में की थी। पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List