मुंबई में टैक्सी और रिक्शा एसोसिएशन एक बार फिर किराया बढ़ाने पर दे रहे जोर...
Taxi and rickshaw associations in Mumbai are once again emphasizing on increasing the fares.
2.jpg)
कोरोना काल में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई नहीं हो पाई है. साथ ही रिक्शा और टैक्सियों के रखरखाव और मरम्मत की लागत आधी हो गई है. इसके साथ ही ईंधन के दाम भी कम नहीं हुए हैं.
मुंबई: मुंबई में टैक्सी और रिक्शा एसोसिएशन एक बार फिर खटुआ समिति की सिफारिशों का हवाला देते हुए किराया बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। वर्तमान में टैक्सी का न्यूनतम किराया 28 रुपये और रिक्शा का किराया 23 रुपये है और संगठनों ने इन किराए को कम बताते हुए किराया क्रमश: 4 रुपये और 2 रुपये प्रति किमी बढ़ाने का फैसला किया है।
कोरोना काल में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई नहीं हो पाई है. साथ ही रिक्शा और टैक्सियों के रखरखाव और मरम्मत की लागत आधी हो गई है. इसके साथ ही ईंधन के दाम भी कम नहीं हुए हैं.
इसलिए खटुआ कमेटी की अनुशंसा के आधार पर किराया बढ़ाने का प्रस्ताव एसोसिएशन की ओर से परिवहन विभाग को भेजा जायेगा. अक्टूबर 2022 को रिक्शा का किराया 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया. ऐसे में टैक्सी का किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दिया गया.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List