मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट इलेक्शन स्थगित होने पर सियासत तेज... उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कोर्ट से की ये मांग !

Politics intensifies over the postponement of Mumbai University's Senate elections... Uddhav Thackeray's party made this demand from the court!

मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट इलेक्शन स्थगित होने पर सियासत तेज... उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कोर्ट से की ये मांग !

मुंबई यूनिवर्सिटी के कैंपस में एबीवीपी से जुड़े सीनेट उम्मीदवार स्थगित होने से नाराज होकर यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे है. एबीवीपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री के दवाब के कारण चुनाव को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनका इस चुनाव में कोई उम्मीदवार नही है, यहां सीधा मुकाबला एबीवीपी और शिवसेना यूबीटी के बीच है.

मुंबई : मुंबई यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव स्थगित किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर एबीवीपी और शिवसेना यूबीटी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जिम्मेदार ठहराया है. शिवसेना यूबीटी ने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर कर सुनवाई की मांग की है. दरअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी में 22 सितंबर यानी कल 10 सीटों पर होने वाले सीनेट चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिया गया हैं.

सीनेट चुनाव में पहले ही दो साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है. लंबे विलंब के बाद 22 सितंबर को कुल 10 सीटो पर 28 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने वाले थे,  लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले इसे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. चुनाव क्यों स्थगित किया गया इसे लेकर कोई जानकारी नही दी गई, जिसके बाद अब एबीवीपी और शिवसेना यूबीटी ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है.

मुंबई यूनिवर्सिटी के कैंपस में एबीवीपी से जुड़े सीनेट उम्मीदवार स्थगित होने से नाराज होकर यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे है. एबीवीपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री के दवाब के कारण चुनाव को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनका इस चुनाव में कोई उम्मीदवार नही है, यहां सीधा मुकाबला एबीवीपी और शिवसेना यूबीटी के बीच है.

सीनेट चुनाव स्थगित किए जाने पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, "शिंदे सरकार डरी हुई सरकार है. चुनाव से ठीक एक दिन पहले चुनाव स्थगित कर दिया जाता है. ये पहली बार नही हुआ है. सीनेट चुनाव में हम 10 में से 10 सीट जीतने जा रहे हैं. ये सरकार को पता है इसीलिए वह डर गई है. सीनेट चुनाव में देरी हो रही है. महानगरपालिका के चुनाव में तीन साल की देरी ये लोग क्या वन नेशन वन इलेक्शन को आगे लेकर जाएंगे?  उन्होंने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी इनके नेता है. वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं. यहां महानगरपालिका का चुनाव नहीं हो पा रहा है. शिंदे सिर्फ वहीं चुनाव करवा सकते हैं जहां वोटों को खरीदा जा सके. जहां ईडी और सीबीआई की धमकी काम आ सके." 

वहीं शिवसेना यूबीटी के साथ साथ कांग्रेस ने भी सीनेट चुनाव स्थगित होने पर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सप्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं, लेकिन हाल ये है कि सीनेट चुनाव  नही करवा पा रहे हैं.

Read More बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कूदकर टैक्सी ड्राइवर ने की आत्महत्या... दादर पुलिस को मिला शव

Tags:

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media