पीएम मोदी पर राउत का हमला, फाइव स्टार जेल की तरफ है नया संसद भवन...
Raut's attack on PM Modi, new Parliament building is towards five star jail...
संजय राउत ने कहा, सेंट्रल विस्टा की क्या हालत है एकबार जाकर देखना चाहिए. जो संसद भवन बनाया है. वो ना काम करने लायक है ना बैठने लायक है. एक फाइव स्टार जेल बन गया है वो. जो ऐतिहासिक घरोहर थी हमारी, जो हमारा ऐतिहासिक पार्लियामेंट था. हम चाहते हैं जब हमारी सरकार आएगी तो हम उसी ऐतिहासिक बिल्डिंग में पार्लियामेंट सेशन शुरू करेंगे.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के शिवसेना (UBT) गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने किसानों और ड्रग्स से जुड़े मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. इस दौरान राउत ने नए संसद भवन को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
संजय राउत ने कहा, सेंट्रल विस्टा की क्या हालत है एकबार जाकर देखना चाहिए. जो संसद भवन बनाया है. वो ना काम करने लायक है ना बैठने लायक है. एक फाइव स्टार जेल बन गया है वो. जो ऐतिहासिक घरोहर थी हमारी, जो हमारा ऐतिहासिक पार्लियामेंट था. हम चाहते हैं जब हमारी सरकार आएगी तो हम उसी ऐतिहासिक बिल्डिंग में पार्लियामेंट सेशन शुरू करेंगे.
संजय राउत से जब पीएम मोदी के नारे 'अबकी पार 400 पार' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 400 पार बहुत कम बोला है. 600 पार बोलना चाहिए. पीएम मोदी रैली में झूठ बोलते हैं.
इस दौरान ने राउत ने पूछा कि, पीएम ने किसान के लिये क्या किया. विर्दभ में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं. राउत ने ड्रग्स को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पुरे देश में सबसे ज्यादा ड्रग्स का खेप अफगानिस्तान से आता है. गुजरात से पुरे देश में ड्रग्स जा रहा है.
गुजरात से नेपाल और दसरे देश में ड्रग्स जा रहा है. शरद पवार, जब 2014 से पहले कृषि मंत्री थे, भारत के अब तक के सबसे अच्छे कृषि मंत्रियों में से एक थे, ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि पीएम मोदी ने कहा है. बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले कल पीएम मोदी महाराष्ट्र दौरे पर आये थे. इसके बाद विपक्ष ने उनपर निशाना साधा था.
Comment List