भिवंडी शहर में ग्रामीणों ने की केमिकल गोदामों पर कार्रवाई की मांग...
Villagers in Bhiwandi city demanded action against chemical warehouses...

भिवंडी महानगर पालिका के नजदीक बसे कटाई गांव में इन दिनों अति ज्वलनशील केमिकल गोदामों का हब बना हुआ है। पॉवरलूम के लिए बनाऐ गये कारखाने में अति ज्वलनशील केमिकल का भंडारण करके रखा गया है। ऐसे अनाधिकृत रसायन गोदामों के कारण क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसका जवाबदार कौन होगा। इस प्रकार का सवाल उठाते हुए स्थानीय सरपंच व ग्रामीणों ने शासन से अवैध गोदामों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
भिवंडी : भिवंडी महानगर पालिका के नजदीक बसे कटाई गांव में इन दिनों अति ज्वलनशील केमिकल गोदामों का हब बना हुआ है। पॉवरलूम के लिए बनाऐ गये कारखाने में अति ज्वलनशील केमिकल का भंडारण करके रखा गया है।
ऐसे अनाधिकृत रसायन गोदामों के कारण क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसका जवाबदार कौन होगा। इस प्रकार का सवाल उठाते हुए स्थानीय सरपंच व ग्रामीणों ने शासन से अवैध गोदामों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब हो की भिवंडी के वल, दापोड़ा, रहनाल, पूर्णा, काल्हेर आदि इलाकों में केमिकल गोदामों में आग लगने की घटनाओं के बाद गोदामों पर शासन ने कार्रवाई की और स्थानीय नारपोली पुलिस ने कई गोदाम मालिकों व रसायन व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
जिसे देखते हुए केमिकल रसायन माफियों ने शहर के निकट कटाई ग्राम पंचायत की सीमा में अपना नया ठिकाना बनाया है। इन केमिकल गोदामों से निरंतर दुर्गंध निकलने से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List